Monday, 18 July 2011

जॉन-बिपाशा के लिए उफ्फ्‌ आई ये कैसी जुदाई

वह सच आखिर सामने आ गया, जिसे छिपाने की कोशिश में जॉन अब्राहम कतई कोशिश नहीं कर रहे थे और जिसे सात तालों में कैद रखने में बिपाशा बसु कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थीं.
एक टीवी शो में जान के कबूलनामे ने बिपाशा-जॉन की दस साल पुरानी रिश्तेदारी पर अलगाव की वह मुहर लगा दी, जो अब तक महज चर्चाओं के गलियारों तक सीमित थी. जॉन एक ही बात कहे जा रहे थे कि वे कुछ नहीं कहेंगे और बिपाशा बसु संकेत दे रही थीं कि ऐसी (अलगाव की) बातें सुनने की वे आदी हो चुकी हैं और मीडिया में अब वे इसे लेकर कोई सफाई नहीं देना चाहतीं.
किसी को उम्मीद नहीं थी कि जॉन एक टीवी शो में इस अलगाव पर मुहर लगाकर बिपाशा की आखिरी उम्मीद को भी तोड़ डालेंगे.
बिपाशा के दोस्तों के मुताबिक, जान ने रही-सही कसर भी अब खत्म कर दी. इन दोनों के कॉमन दोस्त बता रहे हैं कि पिछले डेढ़ साल से रिश्तों में समस्याएं चल रही थीं और बिपाशा लगातार इस रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन जॉन कतई दिलचस्पी नहीं ले रहे थे.
अब सवाल एक ही रह जाता है कि इस रिश्ते से आजादी के बाद दोनों का भविष्य क्या होगा? एक दोस्त की मानें, तो अभी दोनों को इस सदमे से उबरने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए.

No comments:

Post a Comment