Monday, 18 July 2011

करीना कपूर और सैफ अली में ब्रेकअप?

बॉलीवुड में खबर गर्म है कि सैफ और करीना का 4 साल पुराने रिश्ते में दरार पड़ गई है. हर तरफ इस बात को लेकर सुगबुगाहट है. बॉलीवुड के इस पावर कपल में आए दिन लड़ाई होती है. ये सुनकर सब हैरान हैं.
इस रोमांस को लेकर सबसे पास कहने को एक नई खबर है. सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये खबर कहां से उड़ी..खबर उड़ानेवाले वो लोग हैं जिनके साथ सैफ फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बेबो के दीवाने छोटे नवाब के प्यार भरे बोल अब लगता है बदल गए हैं. जिस बेबो के लिए सैफ के नजरों में हर वक्त प्यार दिखाई देता था, वो नज़रें अब कुछ बदल सी गई हैं.
खबर है कि इन दिनों सैफ और बेबो के रिश्ते में दरार आ गई है. हर वक्त प्यार में डूबा रहने वाला ये जोड़ा अकसर लड़ता हुआ ही दिखाई देता है.
सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों पर यकीन करें तो हाल ही में दोनों के बीच फोन पर जबरदस्त झगड़ा हुआ. सेट पर मौजूद लोगों ने तो ये तक देखा कि लंबी कहासुनी के बाद सैफ से फोन पर बात करते वक्त करीना फूट फूट कर रोने लगीं.
खबर है कि इस तरह का झगड़ दोनो के बीच अब रोज़ की बात बन चुकी है. बॉलीवुड में जिस जोडे के प्यार की मिसालें दी जाती थीं वो अब अपनी तल्खी के चलते सुर्खियों में आ गया है. सैफ और करीना के बीच प्यार कम और झगड़ा ज्यादा होता है.
सूत्रों की मानें काम के चलते दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त भी नहीं बिता पाते. कहा जा रहा है कि ऐसे में दोनों के बीच की ये दूरी झगड़े कम करने के बजाय बढ़ा रही है. करीना इन दिनों तीनों खान के साथ काम कर रही हैं तो सैफ प्रकाश झा की आरक्षण और अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म एजेंट विनोद और कॉकटेल में मसरूफ हैं. लेकिन प्यार में ये दरार सिर्फ दूरियों की वजह से ही नहीं है. दो सितारो के बीच चार साल पुराना रिश्ते की नींव को हिलाने के पीछे कई वजहें हैं.

No comments:

Post a Comment