Monday, 18 July 2011

रवीना टंडन के लिए घूम गया पहिया!

वक्त का पहिया नहीं घूमता, कौन कहता है भला? कई साल पहले अमिताभ बच्चन ने राकेश मेहरा के निर्देशन में जब अपनी कंपनी (एबीसीएल) के बैनर तले अक्स फिल्म बनाई थी तो रवीना टंडन उस फिल्म की हीरोइन थीं.
उसमें बड़े बच्चन के साथ उनका आइटम नंबर वीराना-वीराना बड़ा हिट हुआ था. वैसे भी उस वक्त रवीना की इमेज हॉट बेब की बन चुकी थी.
वक्त बदला. रवीना की शादी हुई. वे फिल्मों की दुनिया से रुखसत हो अपनी गृहस्थी जमाने में जुट गईं. अपने पति थडानी के साथ मनमुटाव की खबरों के बीच उन्होंने अपने घर को संभाला.
उसके बाद टीवी के साथ फिर से वापसी की तो यह किसी को नहीं पता था कि वे इतिहास को भी दोहराने जा रही हैं. बच्चन की कंपनी (अब एबी कॉर्प) ने इस बार बुड्ढा होगा तेरा बाप बनाई तो उसमें फिर से रवीना एक आइटम नंबर में नुमायां हो रही हैं.
वे इसे वापसी नहीं मानतीं मगर इतना जरूर कहती हैं कि यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. इस चमत्कार को परदे पर नजर आने में अब ज्‍यादा वक्त नहीं है. और तभी पता भी चल पाएगा कि चमत्कार को दर्शकों ने नमस्कार किया या फिर उसका तिरस्कार.

No comments:

Post a Comment